बाढ़। बेलछी प्रखंड के फतेहपुर पंचायत के जीतन बिगहा गांव के पास 11000 बिजली के तार गिरने के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। गांव के पास 11000 का तार गिरने के बाद खेत में आग लग गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत बिजली विभाग को सूचना दि। सूचना के बाद बिजली को काट दिया गया। जिसके बाद स्थिति सामान्य हुई। हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ। स्थानीय ललन कुमार का कहना है कि 11000 तार जीतन बीघा गांव के पास बराबर ही गिर जाता है। फिर उसी को बना दिया जाता है।तार की स्थिति जर्जर होने के कारण इस तरह की घटना घटती है। कभी भी है बड़ा हादसा के रूप में ले सकती है।

By LNB-9

error: Content is protected !!