पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। पंडारक प्रखण्ड के परसावां गांव में स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग पर केबल कनेक्शन के नाम पर पैसा वसूली का आरोप लगाया है। परसावां के स्थानीय नागरिकों ने बताया कि घरों में केबल का कनेक्शन लगाने के नाम पर प्रत्येक घरों से किसी से 40 रुपये तो किसी से 50 रुपये की वसूली की जा रही है जो नाजायज है। पैसे नहीं दिए जाने पर कनेक्शन को हटा देने की धमकी बिजली विभाग के कर्मियों के द्वारा दिये जाने की बात भी ग्रामीणों ने कही है। जब पैसा लिए जाने का कोई प्रावधान नहीं है बावजूद अगर ऐसा हो रहा है तो यह निःसंदेह भ्रष्टाचार की श्रेणी में आयेगा।