पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बिजली विभाग के छापेमारी दल द्वारा बाढ़ तथा सकसोहरा में की गई छापेमारी में बिजली चोरी का कर मामला उजागर किया गया। इस बाबत कनीय विद्युत अभियंता द्वारा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।पुलिस ने बताया कि बाढ़ के दयाचक स्थित गायत्री मंदिर के पास से दो मामला उजागर किया गया है। जबकि सकसोहरा के भागबीघा से भी दो मामला उजागर किया गया है। चोरी से विभाग को हजारों रुपया का नुकसान हुआ है। पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।