पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। पंडारक थाना क्षेत्र के लेमुआबाद पंचायत दरगाही टोला के तीन लोगों पर बिजली चोरी करने के आरोप में पंडारक थाने में मामला दर्ज कराया गया है। बताया जाता है कि विद्युत विभाग के जेई नीरज कुमार रंजन ने छापेमारी के क्रम में शंकर कुमार, मुन्ना राय, एवं आशा देवी को विद्युत चोरी करते पाया गया, जिसके बाद पंडारक थाने में तीनों के ऊपर कुल 1 लाख 43 हजार 959 रुपए का जुर्माना किया गया।