पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ रेलवे स्टेशन पर सोमवार को दोपहरबाद एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। इंजन के लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट ने इंजन को बाढ़ स्टेशन के पास मिल्की चक गांव के समीप साइडर लाइन पर लगा दिया था। उसके बाद दूसरे ड्राइवर को चार्ज देने के लिए वह इंजन से नीचे उतर गया। इसी दौरान इंजन चल पड़ी और बफर बोर्ड को तोड़ते हुए इंजन के दो पहिए पटरी से नीचे जा उतरे, जहां पटरी बिछाने वाले कंक्रीट का बना लिंटर से टकराकर इंजन रुक गया। सूचना मिलने पर दानापुर रेल मंडल के संरक्षा अधिकारी एवं सहायक विद्युत अभियंता अपनी टेक्निकल टीम के साथ मौके पर पहुंचे और इंजन को काफी मशक्कत के बाद पटरी पर लाया गया। स्टेशन मैनेजर जीपी सिंह ने बताया कि जांच के दौरान इंजन के लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट को दोषी पाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

By LNB-9

error: Content is protected !!