पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह का बाढ़ के काजीचक मोड़ के पास रविवार को लगभग 11 बजे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। सड़क माध्यम से पटना से बेगूसराय जा रहे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष की सूचना मिलने पर दर्जनों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता काजीचक मोड़ पर एनएच 31 पर उनका बाट जोह रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी काजीचक मोड़ के पास पहुंची, सभी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया और जिंदाबाद के नारे लगाए। वहीं पटना जिला कांग्रेस कमिटी के सदस्य दिनेश यादव तथा घोसबरी प्रखंड के अध्यक्ष उदय शंकर कुमार ने अखिलाश यादव का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। मौके पर यादव महासभा के सचिव सचिदानंद यादव, उपाध्यक्ष बैजनाथ यादव, अधिवक्ता संजय यादव, गौतम निराला सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।