पटना के बिहार विधानसभा परिषद में शराब की बोतलें मिलने की घटना पर सनसनी फैल गया है। CM नीतीश कुमार ने कहा है कि स्पीकर आदेश करें तो जांच होगी कि यहां पर शराब कैसे आया? नीतीश कुमार ने आगे कहा कि हमें यह मालूम नहीं था कि शराब की बोतल यहां कैसे आई? हम स्पीकर महोदय से इसे जांच कराने की आदेश की मांग करते हैं। आदेश दें तो इसकी पूरी जांच की जाएगी। यहां पर डीजीपी और मुख्य सचिव उपस्थित हैं। उन्होंने कहा कि यह मामूली बात नहीं है, जरूर कोई गड़बड़ कर रहा है। यह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। इस मामले में यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि इनके नेता नशे में रहते हैं। इन्होंने शराब माफियाओं और भ्रष्टाचार को खुली छूट दे रखी है। इस मामले पर मुख्यमंत्री को बिहार के जनता से माफी मांगनी चाहिए और इस्तीफा दे देना चाहिए।