पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री जमा खां मंगलवार को बाढ़ पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। गाड़ी से उतरते ही बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन इरशाद उल्लाह ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत व अभिनंदन किया। इस दौरान मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के विकास के लिए कई प्रकार के योजनाएं चलाई जा रही है। साथ में उनके कई समर्थक भी मौजूद रहे।