पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार मंगलवार को बाढ़ के डाकबंगला भवन पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात की तथा बाढ़ की जनता की समस्याओं को सुना। इस अवसर पर उन्होंने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब से गिरिराज सिंह ग्रामीण विकास मंत्री बने हैं तब से प्रधानमंत्री आवास योजना अधर में लटका हुआ है। लगभग 13 लाख लोग प्रतीक्षा सूची में है, जिन्हें अभी तक आवास मुहैया नहीं कराया गया है। यह एक केंद्र प्रायोजित योजना है तथा इसमें आवास का पूरा खर्चा केंद्र सरकार को देना होता है लेकिन इस योजना की 40% राशि राज्य सरकार के द्वारा दी जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि गिरिराज सिंह के काल में जरूरतमंदों को आवास मिल पाएगा या नहीं इसकी भी कोई गारंटी नहीं है। वहीं वन नेशन वन इलेक्शन के संबंध में जब उनसे पूछा गया कि आपकी पार्टी का इसपर क्या स्टैंड है, तो उन्होंने कहा कि ये जान बूझकर लाया गया मुद्दा है और भारत के लोगों का ध्यान मुख्य ज्वलंत समस्याओं एवं मुद्दों से भटकाने के लिए ऐसा काम किया जा रहा है। भाजपा सरकार चंद गुजरातियों के हाथों में देश की संपत्ति को औने-पौने भाव में बेच रही है। उन्होंने आगे कहा कि चुनाव के समय उन्होंने 2 करोड़ रोजगार प्रति वर्ष युवाओं को देने का वादा किया जो कि यहां की जनता को नही मिला। इस पर ध्यान देना चाहिए। महंगाई पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब से इंडिया महागठबंधन बना है, तब से भाजपा बौखला गई है और अनाप-शनाप कार्यों पर ध्यान जनता का भटका रही है। रोजगार, महंगाई के सवाल पर भाजपा सरकार कुछ नही बोलती। उन्होंने कहा कि अपना इंडिया 2024 में भाजपा मुक्त भारत बनेगा। मौके पर जदयू के वरिष्ठ नेता शंकर सिंह, मीडिया प्रभारी नीरज कुमार भटनागर, रंजन सिंह, वार्ड पार्षद परमानंद सिंह, संजय यादव, सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद थे।