पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ में बेमौसम बरसात होने से किसानों की अच्छी खासी फसलें बरबाद हो गई, जिसमें मसूर, गेहूं, खेसारी, चना, सरसो, आम इत्यादि की फसल मुख्य रूप से शामिल है। मसूर की फसल को काटकर दमाही के लिए खलिहान में रखा गया था, लेकिन दमाही से पहले ही वर्षा हो जाने से फसलें भीग गई, जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है। धनावां मुबारकपुर एवं बेढ़ना पूर्वी के किसानों द्वारा लगाए गए खासकर दलहनी फसलों को बहुत मात्रा में नुकसान का सामना करना पड़ा है। वहीं गेहूं की फसल को आंशिक रूप से क्षति हुई है, जिसके कारण किसान काफी दुःखी है। कई किसानों ने प्लास्टिक के त्रिपाल से ढककर फसलों को बचाने के कोशिश भी की है। फिर भी बचाव के साधन बहुत कम होने के कारण बहुत सारी फसलें खेत खलिहान में ही रह गई, जिससे वह भीग गए है। किसानों का कहना है कि लगभग 80 प्रतिशत फसल इस बेमौसम बरसात में बर्बाद हो गई है। स्थानीय किसान महेश प्रसाद सिंह ने कहा कि सैंकड़ों एकड़ में लगी रबी की फसल का 80 प्रतिशत हिस्सा बर्बाद हो गया है। इसलिए सरकार से आग्रह है कि किसानों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए मुआवजे का प्रावधान किया जाए।