बाढ़। बेलछी थाना की पुलिस ने रविवार को थाना कांड संख्या 117/24 के तहत छापेमारी करते हुए कई कांडों के अभियुक्त कुख्यात अपराधी रौशन कुमार उर्फ ऋतिक रौशन को गोपालपुर से गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ 130/24, धारा 25 (1) बी, तथा A/26 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। बताया जाता है कि 14 जुलाई को बेलछी प्रखंड के बाघा टीला गांव में दुकानदार मनीष कुमार उर्फ कारू की दुकान में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसमें भी इसकी संलिप्तता थी। पुलिस ने बताया कि हत्या कांड के आरोपियों में से 4 को उसी दिन गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था और फरार अभियुक्त के खिलाफ छापेमारी जारी थी। पुलिस अधीक्षक बाढ़ 2 तथा थानाध्यक्ष बेलछी के नेतृत्व में टीम बनाकर अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी। पुलिस ने बताया कि पूर्व से इस अभियुक्त का आपराधिक इतिहास रहा है।

By LNB-9

error: Content is protected !!