पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बेलछी थाना क्षेत्र के जोधन बिगहा गांव में रविवार को एक बाइक सवार ने सड़क किनारे बैठी एक बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गई। आनन – फानन में स्थानीय लोगों द्वारा उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, परंतु रास्ते में ही महिला की मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलने पर बेलछी थाना की पुलिस ने शव का पंचनामा किया। उसके बाद पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद बुजुर्ग महिला के शव को परिजनों को सौंप दिया गया। महिला की पहचान जोधन बिगहा गांव निवासी धर्मशीला देवी के रूप में की गई है। बताया जाता है कि महिला जोधन बिगहा में मिडिल स्कूल के पास सड़क किनारे बैठी थी। तभी लहेरिया कट तेज गति से चलाते हुए मोटरसाइकिल सवार टक्कर मारकर फरार हो गया। बताया जाता है कि महिला का यहां कोई नहीं रहता है, सभी परिजन बाहर रहते हैं। मृतक महिला यहां अकेली रहती थी।