पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बेलछी थाना क्षेत्र के बराह गांव में कुछ बदमाशों ने एक युवक को पिस्टल के बट से मारकर जख्मी कर दिया गया। जख्मी का इलाज बेलछी पीएचसी में कराया गया। इस बाबत बेलछी थाना में जख्मी युवक के चाचा समीरा पासवान के द्वारा मामला दर्ज कराया गया है।