पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बेलछी थाना क्षेत्र के लाखाचक गांव से 25 लीटर शराब के साथ दो शख्स को बेलछी थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार शख्स भासो चौधरी कैला सारे का निवासी है, वहीं संजीत कुमार सरकट्टी का रहने वाला है। बताया जाता है कि दोनों की गिरफ्तारी लाखाचक गांव से की गई है। इस बाबत पुलिस ने एक पल्सर बाइक भी बरामद किया है।

By LNB-9

error: Content is protected !!