बाढ़ के बेलछी प्रखंड कार्यालय से सटे पावर-सब-स्टेशन में शनिवार के दिन दोपहर 12:00 बजे के आसपास पावर हाउस में शॉर्ट सर्किट के चलते अचानक आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए आनन-फानन में फायर बिग्रेड की टीम को बुलाया गया। घंटों प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग से होने वाले नुकसान का खबर लिखे जाने तक कोई आंकड़ा नहीं निकाला जा सका है। घटना की सूचना पाकर कई वरिष्ठ पदाधिकारी पावर-सब-स्टेशन पहुंचने का काम किए और घटना के कारणों के बारे में जानकारी ली।