पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। संभावित बाढ़ के मद्देनजर बेलछी प्रखंड कार्यालय में आज पंचायत प्रतिनिधियों की एक अहम बैठक बुलाई गई। बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी बेलछी ने की। इस बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि बृजेश कुमार ज्ञानी, मुखिया पिंकू कुमार उर्फ टिंकू सिंह, मुखिया प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह समेत कई पंचायत प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक के दौरान बाढ़ जैसी आपदा से निपटने के लिए तमाम बिंदुओं पर चर्चा की गई। साथ ही बाढ़ से प्रभावित होने वाले लोगों की कठिनाइयों एवं जान माल की कम से कम क्षति हो, इसपर भी विमर्श किया गया।

By LNB-9

error: Content is protected !!