पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बेलछी प्रखंड के सकसोहरा थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक शराब बेचने का कार्य कर रहा है, जिसके बाद पुलिस ने चिह्नित स्थान पर छापेमारी की, जहां से पुलिस की भनक लगते ही शराब विक्रेता फरार हो गया, जबकि शराब पीने वाले एक युवक को 4 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजने की तैयारी कर रही है।