बाढ़। बेलछी प्रखंड के एकडंगा गांव में मंगलवार की दोपहर नीतू कुमारी नामक 20 वर्षीय विवाहिता की फांसी लगाने से मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर बेलछी थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लिया। रिपोर्ट के मुताबिक मृतक महिला की शादी तीन साल पहले मंटू कुमार सिंह नामक युवक से हुई थी। मंटू फिलवक्त रेल पुलिस, गया में पदस्थापित है। मृतक महिला के परिजन मौके पर पहुंचे, तो परिवार के सभी सदस्य घर से गायब मिले। परिजनों का आरोप है कि नीतू की हत्या कर दी गई है और हत्या के बाद घर के सारे गहने भी गायब कर लिए गए हैं, जो उनके द्वारा शादी में दी गई थी। हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस अभी छानबीन कर रही है। वही देर संध्या लाश को बाढ़ अनुमंडल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जहां विशेष परिस्थिति में पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया जारी है।

By LNB-9

error: Content is protected !!