पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बेलछी प्रखंड के मसस्थु-एकडंगा खंदा के पैंतीसा पुल के समीप ट्रांसफार्मर के पार्ट-पुर्जा पर अज्ञात चोरों द्वारा हाथ साफ करने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि यह ट्रांसफार्मर पिछले कई दिनों से विद्युत विच्छेदित था, जिसका लाभ उठाकर चोरों ने ट्रांसफार्मर का क्वाइल समेत अन्य कीमती पार्ट्स को चुरा लिया। इस बाबत किसानों द्वारा दी गई सूचना के आलोक में विद्युत अभियंता द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। हालांकि इस घटना को लेकर पूर्व उप मुखिया रमाशंकर सिंह का कहना रहा कि बेढ़ना पावर ग्रिड के मेंटेनेंस कर्मी के कथित तौर पर लापरवाही से आए दिन यह ट्रांसफार्मर विद्युत विच्छेद का दंश झेलते रहता है और विद्युत विच्छेदित होने से चोरों को मौका मिल गया। ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके मद्देनजर उन्होंने विद्युत विभाग से त्वरित कार्रवाई करते हुए इसे बेलछी पावर ग्रिड से जोड़ने की मांग की है।