पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बेलछी प्रखंड के सकसोहरा थाना में थानाध्यक्ष के नेतृत्व में रमजान तथा होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर दोनो समुदायों के जन प्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों को थाना में आमंत्रित किया गया था, जहां रमजान तथा होली त्योहार के अवसर पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बहाल रखने के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। वहीं थानाध्यक्ष की ओर से ऐसे अवसरों पर मनचले एवं असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगाह रखने की बात कही। शांति व्यवस्था में जो भी खलल डालने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर थानाध्यक्ष, कई पुलिस पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।