पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बेलछी प्रखंड के सकसोहरा पूर्वी क्षेत्र में स्थित वाटर पंप हाउस-2 के आगे गंदगी फैलने तथा अनियमित तरीके से स्थानीय लोगों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है। गंदगी फैलने तथा स्थानीय लोगों द्वारा अतिक्रमण किए जाने से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पंप हाउस के पास स्थानीय लोगों के द्वारा कचरा फेंकने तथा मूत्र त्याग करने से आसपास की स्थिति काफी बदबूदार बनी रहती है, जिससे भी लोगों को परेशानी होती है। पंप हाऊस के आगे गाड़ी लगाकर अतिक्रमण किए जाने के कारण कभी कभी अग्निशमन दस्ते को भी वाहनों में पानी भरने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

By LNB-9

error: Content is protected !!