पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बेलछी प्रखंड के सक्सोहरा थाना क्षेत्र के गोपाईचक गांव में 7 बीघा की फसल में आग लग गई। आग लगने की सूचना पाते ही किसानों में अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया, तब तक 7 बीघा खेत से काटे गए मसूर और चना जलकर नष्ट हो चुके थे। इस घटना की सूचना बेलछी के अंचलाधिकारी को दी गई है। बताया जाता है कि सात बिगहा में लगी चने और मसूर की फसल को किसानों ने काटकर दमाही करने के लिए खलिहान में रखा था। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। फसल जल जाने से किसानों को लाखों रुपए का नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है।

By LNB-9

error: Content is protected !!