बाढ़ अनुमंडल के बेलछी प्रखंड में पंचायत आम निर्वाचन 2021 हेतु कुल 10 लोगों ने अपना एन आर कटाया। जिसमे ग्राम पंचायत मुखिया के लिए 1, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 1, ग्राम कचहरी के सरपंच के लिए 0, ग्राम कचहरी के पंच के लिए 5 तथा पंचायत समिति के सदस्य हेतु 3 नाजिर रशिद कटाये गए। पूर्व का प्रतिवेदन मिलाकर अब तक कुल 795 नाज़िर रशीद कटाये जा चुके हैं।

By LNB-9

error: Content is protected !!