पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बेलछी प्रखंड में पैक्स चुनाव हेतु आज अंतिम दिन नामांकन की प्रक्रिया संपन्न हो गई। बेलछी प्रखंड के 7 पंचायतों में से कुल 5 पंचायतों में ही चुनाव कराए जाने हैं, जिनमें अध्यक्ष पद के लिए कुल 11 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पर्चा भरा। सक्सोहरा पूर्वी पंचायत से 3, फतेहपुर पंचायत से 2, बेलछी पंचायत से 2, कोरारी पंचायत से 2, बराह पंचायत से 2 उम्मीदवारों ने प्रखंड कार्यालय में अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। जबकि पूरे पांच पंचायतों से सदस्य के चुनाव हेतु कुल 79 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन कराया। इस प्रकार इस चुनाव में बेलछी से कुल 90 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन कराया। पूरे गहमा गहमी के बीच गुरुवार को अंतिम दिन नामांकन की प्रक्रिया संपन्न हो गई। बता दें कि पांचवें तथा अंतिम चरण के पैक्स चुनाव हेतु 3 दिसंबर को मतदान कराए जायेंगे।

By LNB-9

error: Content is protected !!