पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के बेलछी थाना अंतर्गत कोरारी गांव में वर्षा के दौरान खेत में मवेशी चराने के दौरान अचानक जमादार के भैंस के ऊपर ठनका गिर गया, जिससे घटनास्थल पर ही मवेशी की मौत हो गई। गांव के ही जिला पार्षद रविंद्र पासवान ने बताया कि ब्लू जमादार गरीब आदमी है। सरकार से मांग करूंगा कि गरीब असहाय को मुआवजा दिया जाए।