बाढ़ अनुमंडल के बेलछी प्रखंड में पंचायत आम निर्वाचन 2021 के तहत विभिन्न पद हेतु लोगों ने अपने अपने नामांकन पर्चे दाखिल किए। शुक्रवार को पंचायत समिति सदस्य के लिए कुल 12 ग्राम पंचायत मुखिया के लिए कुल 9 पंचायत सदस्य के लिए कुल 86 ग्राम कचहरी सरपंच के लिए कुल 10 ग्राम कचहरी पांच के लिए कुल 31 लोगों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। इस प्रकार शुक्रवार को कुल 148 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पर्चा प्रखंड कार्यालय में दाखिल किया गया। पूर्व एवं अद्यतन रिपोर्ट को मिलाकर कुल 519 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पर्चा दाखिल किया जा चुका है। बेलछी प्रखंड में कुल 7 पंचायत है। जिसमें फतेहपुर से कुल 19, बराह से कुल 41, बेलछी से कुल 17, कोरारी से कुल 13, सकसोहरा पश्चिमी से कुल 16, सकसोहरा पूर्वी से कुल 26, अंदौली दरवेशपुरा से कुल 16 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया।