scam lettering text on black backgroundPhoto by Anna Tarazevich on <a href="https://www.pexels.com/photo/scam-lettering-text-on-black-background-5697260/" rel="nofollow">Pexels.com</a>

बाढ़ अनुमंडल के ढीवर पंचायत के चकलापर गांव के निवासी विकास कुमार के बैंक खाते से फर्जी तरीके से रुपया निकासी का मामला प्रकाश में आया है। इस बाबत विकास कुमार ने कार्रवाई हेतु बाढ़ थाने में एक लिखित आवेदन दिया है। विकास कुमार के अनुसार ढ़ीवर पंचायत के आईडीबीआई बैंक में खाता है। उस खाते से करीब 2 वर्षों से रुपया निकासी का कार्य नहीं किया गया है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से उस खाते से फर्जी तरीके से रुपया निकालने का कार्य किया जा रहा है।

इस संदर्भ में उसने बैंक मैनेजर को तहकीकात करने के लिए कहा, लेकिन बैंक ने अभी तक किसी प्रकार का सहयोग नहीं किया है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में उसने जांच करने की बात भी कही, फिर भी बैंक ने किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की, जिससे तंग आकर विकास कुमार ने बाढ़ थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। बताते चलें कि विकास कुमार ढीवर पंचायत के चकलापर गांव का रहने वाला है। अब देखने वाली बात यह होगी कि बैंक और प्रशासन फर्जी तरीके से निकाले गए राशि को बरामदगी कराने हेतु कब तक कार्रवाई करती है।

By LNB-9

error: Content is protected !!