पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के उमानाथ चौक के पास टीकाचक गांव के परमानंद कुमार पिता स्वर्गीय सतनारायण यादव सेंट्रल बैंक से ₹200000 निकाल कर अपने घर वापस लौट रहे थे तभी उमानाथ चौक के पास रुक कर एक मिठाई के दुकान में लौंगलता खाने लगे। इसी दौरान साइकिल पर लटका कर रखे हुए ₹200000 से भरा हुआ थैला बाइक सवार ने निकाल कर बनारसी घाट की ओर भाग गया। घटना के बाद शोर मचाए जाने के बाद पीड़ित व्यक्ति बाढ़ थाना पहुंचकर इसकी लिखित शिकायत पुलिस से की है। पुलिस उमानाथ में लगे सीसीटीवी कैमरे को खँगालने के बाद युवक की पहचान करने में जुट गयी है। और बाइक सवार की खोज करने में लगी हुई है। पीड़ित ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में लाल रंग के अपाचे मोटरसाइकिल से उतरकर युवक थैला लेकर भागा है। जिसकी पुष्टि हो चुकी है। पुलिस मोटरसाइकिल के पहचान किए गए नंबर से युवक को पकड़ने में जुट गयी है ।