बाढ़। बाढ़ के सुप्रसिद्ध साहित्यकार, नवदूत तथा राष्ट्रीय पत्रिका संभावना सुरभि के संपादक, साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं शिक्षा जगत के पुरोधा ब्रह्मलीन प्रो० साधु शरण सिंह ‘सुमन’ की याद में बाढ़ के ढेलवागोसाई में संभावना वाटिका में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन बाढ़ के सुप्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ० अंजेश कुमार के द्वारा किया गया, जिसमें शहर के जाने-माने लेखक, कवि, गीतकार, साहित्यकार एवं बुद्धिजीवियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर दिवंगत प्रो० साधु शरण सिंह सुमन के द्वारा गाए गए जीवन के प्रति संदेश गीत को भी सुना गया। सभी ने उनके चित्र पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। उसके बाद सभी ने खड़े होकर एक मिनट के लिए मौन रहकर उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर कई वक्ताओं ने प्रोफेसर साहब के द्वारा कही गई जीवंत कर देने वाले प्रेरणादायक तथ्यों को याद करते हुए अपने उद्गार व्यक्त किये। इस अवसर पर साहित्यकार एवं पूर्व शिक्षक राजकिशोर सिंह उन्मुक्त, जितेंद्र कुमार पाठक, लोकगीतकार तथा गायक मृत्युंजय शर्मा, सुधीर कुमार गुलशन, प्रियदर्शी जी, पत्रकार सुनील कुमार अंशु, पत्रकार कृष्ण देव पंडित, पत्रकार सत्यनारायण चतुर्वेदी, पत्रकार जयमणि कुमार, नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष राजीव कुमार ‘चुन्ना’, संझाबाती पत्रिका के संपादक हेमंत कुमार, मेधा आश्रम के डायरेक्टर कौशल कुमार, पूर्व शिक्षक सुरेश प्रसाद सिंह, शिक्षाविद सह कवि बालकृष्ण उपाध्याय, सामाजिक कार्यकर्ता उमेश कुमार वर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। मंच का संचालन कुमार लक्ष्मीकांत ने किया।