बाढ़। छठपूजा के अवसर पर बाढ़ के कई प्रमुख स्थलों एवं घाटों पर भगवान भास्कर की प्रतिमा की स्थापना की जाती है। इस अवसर पर मूर्तिकार भगवान सूर्य की प्रतिमा का निर्माण पिछले एक सप्ताह से कर रहे हैं। ये कलाकार मिट्टी की मूर्ति को इस प्रकार बना देते हैं कि देखने मे सजीव प्रतीत होने लगता है। मूर्तिकार सूर्य भगवान की मूर्ति को अंतिम रूप देने में लगे हैं। विदित हो कि छठ पूजा के तीसरे दिन यानी षष्ठी तिथि भगवान भास्कर की मूर्ति की भी स्थापना की जाती है।बाढ़ के प्रसिद्ध मूर्तिकार संजय ने कहा कि वह इस कला को बचपन से कर रहे हैं तथा पूरा परिवार त्योहार आते ही इस काम में लग जाते हैं। यह पूछने पर की मूर्तिकारों की आर्थिक स्थिति कैसी है उन्होंने बताया कि कोई खास नहीं। आज अगर आमदनी बढ़ी है लेकिन महँगाई में कुछ पता नहीं चलता।

By LNB-9

error: Content is protected !!