पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। सूर्य उपासना तथा लोकआस्था का महापर्व छठ पूजा के अवसर पर स्थापित की जाने वाली सूर्य भगवान की मूर्तियों को अंतिम रूप देने में कलाकार जुट गए हैं। बता दें कि बाढ़ में सूर्य उपासना को लेकर भगवान भास्कर की मूर्तियों की स्थापना की विशेष परंपरा रही है। इसलिए कई जगहों पर प्रकृति की इस आध्यात्मिक परम्परा को आस्थापूर्वक निर्वाह करने हेतु भगवान भास्कर की मूर्तियों की स्थापना की जाती है तथा विधि-विधान से उनका पूजन किया जाता है। इसके मद्देनजर बाढ़ के कलाकार भी जोर-शोर से सात घोड़ों पर सवार भगवान भास्कर की मूर्तियों को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं।

By LNB-9

error: Content is protected !!