पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। पुलिस भवन निर्माण संस्था के द्वारा रेल पुलिस को अपना भवन मुहैया कराया जा रहा है, जिसके तहत पूरे बिहार में नए रेल पुलिस भवन का निर्माण कराया गया है। हाल के दिनों में मुख्यमंत्री के द्वारा बाढ़ के राजकीय रेल थाना का भी डिजिटली उद्घाटन किया गया था, लेकिन विभाग की लापरवाही और संवेदक की मनमानी के चलते रेल पुलिस के भवन में शिफ्ट होने से पहले ही भवन का रंग रोगन और प्लास्टर झरने लगा है।
यहां तक कि शौचालय के लिए लगाए गए प्लास्टिक पाइप लाइन भी टूटकर गिरने लगे हैं, जिसके चलते भवन को हैंड ओवर करने में परेशानी खड़ी हो गई है। रेल थानाध्यक्ष बाढ़ के प्रभारी सूदन रजक ने विभाग के इंजीनियर अनूप कुमार से इसकी शिकायत करते हुए यथाशीघ्र भवन का रंग रोगन और मेंटेनेंस कराए जाने की मांग की है। निर्माण कार्य के समय से ही यह भवन चर्चा में रहा है। पूर्व थानाध्यक्ष के द्वारा कई बार निर्माण में कोताही बरते जाने की शिकायत की गई, लेकिन आज तक किसी भी प्रकार की जांच नहीं हुई।