बाढ़। भाजपा के जिला प्रवक्ता सुभाष रंजन रमन ने शुक्रवार को जिला प्रवक्ता के अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होने भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ० सियाराम सिंह को अपना इस्तीफा पत्र सौंप दिया। इस्तीफा देने के पीछे कारणों की चर्चा करते हुए उन्होने कहा कि पिछले तीन वर्षों के कार्यकाल में यह पाया कि जिला स्तर पर प्रवक्ता पद का कोई महत्व नहीं है और न ही कोई प्रोटोकॉल है। इसलिए इस पद पर रहने का कोई औचित्य नहीं है। विदित हो कि 3 वर्ष पूर्व केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा पार्टी में जिला प्रवक्ता का पद सृजित किया गया था। राजनैतिक तौर पर लोगों में इस बात का कयास लगाया जा रहा है कि संगठन जिला स्तर पर पार्टी के अंदर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।