बाढ़ थाना क्षेत्र के दयाचक मोहल्ले में भाजपा नेता के पोते व स्वर्ण व्यवसाई के साथ छिनतई एवं मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। बताया जाता है कि स्वर्ण व्यवसाई पटना से रात के 11 बजे ट्रेन से उतरकर घर की तरफ जा रहा था। उसके गले में एक चैन तथा बैग में ज्वेलरी था। जैसे ही वह दयाचक पहुंचा, पूर्व से घात लगाए कुछ बदमाशों ने उसे रोककर गले का चैन छीन लिया तथा बैग छीनने का प्रयास किया। लेकिन व्यवसाई विक्की कुमार ने मजबूती से उसका सामना किया और बैग पकड़े रहा। ज्वेलरी से भरे बैग को लूटने में नाकाम रहे बदमाशों द्वारा उसकी जमकर पिटाई कर दी गई, जिससे उसका माथा फट गया और वह बुरी तरह घायल हो गया। जब स्वर्ण कारोबारी विक्की कुमार जोर जोर से हल्ला किया तब आसपास के लोग जुटने लगे। लोगों को जुटता देख बदमाश मौके से फरार हो गए। इस बाबत पीड़ित के द्वारा बाढ़ थाने में इस बाबत दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए स्टेशन बाजार में व्यवसायियों की सुरक्षा की गुहार लगाई है तथा पुलिस गश्ती बढाने की मांग की है। इस बाबत बाढ़ थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा पुलिस छानबीन में जुट गई है। भाजपा नेता सत्यनारायण प्रसाद ने बताया कि प्रशासन की लापरवाही से इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा रहा है और प्रशासन के विरोध में सभी स्वर्ण व्यवसाई एवं बर्तन व्यवसाई अपनी अपनी दुकानें स्टेशन बाजार में बंद रखी है। वहीं एक अन्य स्वर्ण व्यवसाई गौतम कुमार ने बताया कि लोगों को अब अपनी सुरक्षा खुद से करनी होगी, क्योंकि प्रशासन पर कोई भरोसा नहीं रहा। उन्होंने पूर्व की एक घटना का जिक्र करते हुए बताया कि 20 दिन पहले उसकी एक बाइक चोरी हुई थी, जिसकी सूचना बाढ़ थाना को दी गई थी। लेकिन आज तक न तो बाइक मिली, न ही चोर पकड़ा गया। बाढ़ पुलिस कछुए के गति से भी धीमा कार्य करती है। अब सवाल यह पैदा होता है कि जिसकी सरकार है, उसके नेता के बच्चों की भी सुरक्षा की गारंटी नहीं है, तो आम पब्लिक की क्या बिसात। लगातार बाढ़ क्षेत्र में हो रही लूटपाट, छिनतई, चोरी की घटना से साबित होता है कि अपराधियों में प्रशासन का खौफ बिलकुल समाप्त हो चुका है और वे लोग बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।।