पटना जिला ब्यूरो, बाढ़।
भाजपा सांसद मनोज तिवारी पहले बाढ़ काजीचक में स्थित फुलेश्वर पेट्रोल पंप के पास रूके। भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया। जिसके बाद मोकामा विधानसभा उपचुनाव को लेकर पंडारक प्रखंड के दरबे भदौर गांव में आयोजित चुनावी सभा में पहुंचे। जहां भाजपा कार्यकर्ता एवं समर्थकों ने उन्हें गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण सभा में मौजूद थे।इस दौरान भाजपा प्रत्याशी सोनम देवी को भारी बहुमत से जिताने की अपील की।मनोज तिवारी ने मतदाताओं को सही उम्मीदवार का समर्थन करने की बात कहीं ।भाजपा सांसद ने कहा कि भाजपा के बिना विकास अधूरा है। दूसरे राजनीतिक दलों में ईमानदारी और समर्पण का अभाव है।भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने चुनावी गीत गाकर लोगों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया।मौके पर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ सियाराम सिंह आदि मौजूद थे।