बाढ़ थाना क्षेत्र के बांध रोड चोन्दी निवासी अजीत कुमार ने 11 फरवरी 2022 को खुशबू नामक बख्तियारपुर बेलथान निवासी से शादी की थी लेकिन ससुराल आने के बाद उसे अपने देवर सौरव के साथ प्यार हो गया फिर घर का सारा जेवर जेवरात सहित 5 लाख का सामान लेकर अपने मायके चली गई परिवार वाले जब खुशबू की खोज में उसके मायके पहुंचा तो पता चला कि उसका छोटा भाई सौरभ उससे शादी करते हुए दिल्ली लेकर चला गया है इस बाबत पति ने बाढ़ थाने में लिखित शिकायत की है।