पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल परिषद बाढ़ का 35वां सम्मेलन बाढ़ के बेढना उच्च विद्यालय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता देवीकांत राय, रामानंद पासवान और रंजू कुमारी रंजना ने संयुक्त रूप से की। इस मौके पर कॉमरेड नरेंद्र सिंह, भोला शर्मा, शिवकुमार प्रसाद, बालेश्वर सिंह, विनायक कुमार, अशोक कुमार, गोपाल कुमार दामोदर शर्मा, अनिल सिंह सहित दर्जनों लोगों ने सभा को संबोधित किया। बड़ी संख्या में लोगों ने एकजुटता दिखाते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने का काम किया।
मामले पर जब विनय कुमार से बात की गई, तो उन्होंने बताया पार्टी 3 साल की संगठन की चर्चा-परिचर्चा करने के बाद नए पदाधिकारी का चयन करती है और वर्तमान में राजनीतिक उठापटक और देश दुनिया की हालात पर नजर रखते हुए केंद्र द्वारा तैयार की गई ज्वलंत मुद्दे पर सिलसिलेवार तरीके से हम लोग आंदोलन करते हैं। इस सम्मेलन में पार्टी आय-व्यय देने का काम करती है और सारा काम पारदर्शी तरीके से होता है।