पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। भारतीय रग्बी टीम के अंडर-18 वर्ग में बाढ़ के पांच खिलाड़ी अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए। बालक वर्ग में तीन खिलाड़ी का चयन हुआ है, जिसमें सागर प्रकाश (पिता-गोपाल कुमार), रोहित कुमार (पिता-राकेश ठाकुर),गोल्डन कुमार (पिता-जितेंद्र कुमार) शामिल हैं। गोल्डन कुमार को भारतीय टीम बालक वर्ग का उप कप्तान भी घोषित किया गया है। वहीं बालिका वर्ग में दो खिलाड़ियों, आरती कुमारी (पिता-राकेश मंडल) एवं सलोनी कुमारी (पिता-धरमेंद्र यादव), का चयन किया गया है, जिसमें सलोनी कुमारी को भारतीय टीम बालिका वर्ग का उप कप्तान भी घोषित किया गया है। यह पांच खिलाड़ी जो 28-29 सितंबर, 2024 को जोहोर, मलेशिया में एशिया रग्बी U18 चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। टीमें 25 सितंबर को भारत से प्रस्थान करेंगी और 30 सितंबर, 2024 को लौटेंगी। इसको लेकर स्थानीय लोगों में काफी खुशी है। इस बाबत स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रबुद्ध जनों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।