बाढ़। भारतीय स्टेट बैंक शाखा बाढ़ के द्वारा बाढ़ के डाकबंगला में मंगलवार को ऋण वितरण समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वयं सहायता समूह (जीविका) ऋण वितरण समारोह कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय स्टेट बैंक के महाप्रबंधक मनोज कुमार गुप्ता एवं उप महाप्रबंधक रंजन कुमार नायक ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर बैंक के कई पदाधिकारी एवं कर्मचारी तथा जीविका के सदस्य मौजूद थे। इस अवसर पर स्वयं सहायता समूह की जीविका दीदी के 225 समूहों को कुल 3.5 करोड़ का ऋण उपलब्ध कराया गया। जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए महा प्रबन्धक महोदय ने कहा कि यदि जीविका दीदी ठीक से अपना कार्य करती रही तो और भी ऋण दिए जाएंगे।यह योजना एक ऐसी योजना है जिसमें जीविका के द्वारा अपने गांव में या ग्रामीण आधारित सुक्ष्म या लघु उद्योग की शुरुआत करने के लिए साथ ही रोजगार सृजन करने के उद्देश्य से जीविका समूहों को बैंक द्वारा धन उपलब्ध कराया जाता है। स्वयं सहायता समूह कि प्रत्येक महिला एसएचजी सदस्य को ₹5000 तक की ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी दी जाती है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश की विकास प्रक्रिया में महिलाओं की भागीदारी को सुनिश्चित करना भी है। नाबार्ड के अनुसार भारत में 2.2 मिलियन स्वयं सहायता समूह हैं।