पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। भारत के प्रसिद्ध श्री राम कथावाचक सुधीर जी महाराज गुरुवार को बाढ़ पहुंचे। उन्होंने अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज के सामने पार्वती कॉम्प्लेक्स में अपने भक्तों से मुलाकात की, जहां भक्तों ने उन्हें पुष्पमाला पहनाकर तथा अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर उन्होंने भगवान शिव के द्वारा दक्ष प्रजापति तथा गणेश का सिर काटे जाने के गूढ़ रहस्यों को बतलाया। उन्होंने कहा कि सिर काटने से अक्सर लोगों की मृत्यु हो जाती है, लेकिन गणेश और दक्ष प्रजापति की मृत्यु नही हुई। दक्ष प्रजापति के सिर में बुद्धि दोष था, जिसे अलग कर बकरे का सिर लगाया गया। वहीं गणेश के सिर काटे जाने के बाद हाथी का सिर लगाने के पीछे उन्होंने तर्क दिया कि पार्वती जी किसी भी संतान को जन्म अकेले कैसे दे सकती है? वहां भी बुद्धि दोष का निवारण करने के लिए गणेश का सिर काटा गया। उसके बाद आधा शरीर पार्वती जी का दिया हुआ तथा बुद्धि का प्रतीक सिर भगवान शिव का दिया हुआ है। इसलिए बुद्धि और श्रद्धा के मिलन से विवेकशील गणेश की उत्पत्ति हुई। इस अवसर पर राजीव कुमार चुन्ना, पंकज कुमार, शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, वरुणा सिंह, लक्ष्मी प्रसाद, श्लोक प्रसाद सिंह, विपुल सिंह इत्यादि मौजूद रहे।

By LNB-9

error: Content is protected !!