नेशनल ब्यूरो, LNB-9 | सीतामढ़ी के भारत – नेपाल बॉर्डर स्थित भिठ्ठामोड़ ओपी ने करीब 41 लाख नेपाली और भारतीय करेंसी के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया है। दरअसल, गुप्त सूचना के आधार पर भिट्ठामोड़ ओपी की पुलिस ने बुधवार को दो अलग-अलग जगहों से दो युवकों को भारी मात्रा में भारतीय और नेपाली करेंसी के साथ दबोचा।

गिरफ्तार मनीष कुमार नामक युवक अपने बाइक से हेलमेट में 10.93 लाख नेपाली करेंसी छिपाकर श्रीखंडी भिट्ठा की ओर खुला बॉर्डर से पार कर रहा था। इसी दौरान पुलिस उसे गिरफ्तार कर लिया। वहीं उसकी निशानदेही पर भिट्ठामोड़ में स्थित एक मोबाइल दुकान में छापेमारी कर 11.96 लाख नेपाली और 17.90 लाख भारतीय करेंसी जब्त किया।

पुलिस के पूछताछ में युवक ने बताया कि वह प्रतिदिन इसी रास्ते से भारतीय करेंसी भारत में और नेपाली करेंसी नेपाल बदलने के लिए ले जाया करता था। उक्त कार्रवाई में भिठ्ठामोड़ ओपी प्रभारी प्रेमजीत सिंह व पुअनि केदारनाथ प्रसाद के साथ पुलिस टीम शामिल थी। ओपी प्रभारी ने जब्त करेंसी के संबंध में अन्य कोई जानकारी नहीं दी है। पुलिस इस रैकेट में शामिल अन्य युवकों के तलाश में भी जुटी हुई है।

By LNB-9

error: Content is protected !!