पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। अन्नदाता भारत विकास परिषद शाखा सिकंदरपुर का बैठक बाढ़ के दाहौर ग्राम में शंभू नारायण सिंह के आवासीय सभा कक्ष में आयोजित किया गया। विदित हो कि इस बैठक में सभी सदस्यों ने आम सहमति से शाखा के अध्यक्ष पद पर डॉ विद्यानंद ,सचिव सुधीर कुमार ,कोषाध्यक्ष संजय कुमार यादव ,संगठन मंत्री संजीव कुमार सहित का मनोनयन किया। साथ ही संगठन में पूर्ववत सभी पदाधिकारियों को यथावत रखने की बात सभी ने आम सहमति के साथ की ।बैठक की अध्यक्षता डॉ विद्यानंद ने किया ।इस अवसर पर बैठक में भारत विकास परिषद के कई प्रकल्प को विस्तृत रूप से डॉ अशोक कुमार सिंह ने सदस्यों को अवगत कराया एवम सभी को प्रयास कर नए सदस्यों को जोड़ने के लिए कृत संकल्पित होने को कहा। ताकि संगठन को नई ऊंचाई दी जा सके। इस अवसर पर शंभू नारायण सिंह, निरंजन कुमार ,अनिल कुमार, घनश्याम कुमार , टुनटुन कुमार, सोनालिका कुमारी, सारंगपानी ,सुनीता कुमारी, सुजीत कुमार सुजीत ,अमरेश प्रसाद, सचिन कुमार, कालिदास, दीपराज ,गोप राज ,महेंद्र प्रसाद मंडल ,मुकेश कुमार, मेघन कुमार, संजीव कुमार , अजीत कुमार, प्रीति कुमारी सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे।