पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं अवैध शराब की बरामदगी को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बीती देर रात्रि सालिमपुर थाना अंतर्गत ग्राम नरौली के पास एक हार्डवेयर दुकान के गैरेज में एक पिकअप वैन से अंग्रेजी शराब उतारे जाने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए उक्त दुकान से एक पिकअप वैन से कुल 493.8 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया। इससे संबंधित सचिन कुमार नाम का एक व्यक्ति, जो सालिमपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर टोला का रहने वाला है, को गिरफ्तार कर लिया गया है।

By LNB-9

error: Content is protected !!