पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। सकसोहरा थाना क्षेत्र के सकसोहरा निवासी राजेश कुमार पासवान उर्फ लाला पासवान से भावनगर से काम कर घर लौटते वक्त फतुहा में लुटेरों ने 40 हजार रुपए लूट लिए तथा उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने मृतक के शव को जैसे ही परिजनों को सौंपा, गांव में हाहाकार मच गया तथा परिजन रोने पीटने लगे। उसके बाद ग्रामीणों द्वारा एनएच 30 को जाम कर दिया गया तथा मुआवजे की मांग करने लगे। मौके पर बेलछी थाना की पुलिस पहुंचकर जाम हटाने तथा लोगों को समझाने बुझाने में जुटी है। परिजनों ने बताया कि राजेश कुमार पासवान भावनगर में रहकर काम किया करता था तथा वह कमाकर घर लौट रहा था। इसी क्रम में नशाखुरानी गिरोह के लुटेरों ने खाने की चीज में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया तथा उसके पास रखे 40 हजार रुपए भी ले लिए एवं जंगल में ले जाकर उसकी हत्या कर दी। जब घटना की सूचना 112 नंबर की पुलिस को मिली, तब उन्होंने शव को अपने कब्जे में ले लिए एवं परिजनों को घटना की सूचना दी एवं शव को परिजनों को सौंप दिया गया। अब सड़क जाम कर परिजन एवं ग्रामीण प्रशासन से इंसाफ की मांग कर रहे हैं।