बाढ़। बाढ़ में कई जगहों पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। बाढ़ के जिला राजद मुख्यालय में जिलाध्यक्ष महेश सिंह के नेतृत्व में बाबा साहेब के तस्वीर पर पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया तथा उनके विचारों और सिद्धांतों के प्रति आस्था व्यक्त की गयी। रामविलास पासवान के आवास पर मूर्तियों को खाली कराने वक्त बाबासाहेब के मूर्तियों को फेंके जाने से संबंधित एक प्रश्न के जवाब में जिलाध्यक्ष महेश सिंह ने कहा कि यह काफी निंदनीय है। उन्होंने वर्तमान सरकार पर निशाना साधा।


इस अवसर पर राजद नेता जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू, महेश यादव, आलोक कुमार सिंह, सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। वहीं दूसरी तरफ युवा राजद के कार्यकर्ताओं द्वारा अंबेडकर छात्रावास, ढेलवा गोसाई तथा मलाही में भी भीमराव अंबेडकर की जयंती धूम- धाम से मनाई गई। इस अवसर पर पूर्व सेना अधिकारी नीरज सिंह, युवा राजद के बाढ़ जिला उपाध्यक्ष श्याम सुंदर यादव, सोशल मिडिया प्रभारी प्रकाश कुमार उर्फ मोहम्मद मुन्ना, दीपक कुमार, दीपक आर्य, मुकेश पासवान सहित सैंकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे। इस अवसर पर भीमराव अंबेडकर की तस्वीर के साथ शोभायात्रा भी धूमधाम से निकाली गई।

विदित हो कि भारत के संविधान निर्माता शोषितों, दलितों एवं पिछड़ों के मसीहा, तथा समानता के पुजारी भारत के संविधान निर्माता बाबासाहेब आंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 ईसवी को हुआ था। इनकी विद्वता के बारे में कुछ कहना सूरज को दीपक दिखाने के बराबर है।

By LNB-9

error: Content is protected !!