पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ अनुमंडल इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है। लंबे समय से बारिश नहीं होने और लगातार तापमान का पारा गर्म होने के चलते अनुमंडलीय अस्पताल के बेड डायरिया के मरीजों से भरा हुआ रहता है। प्रतिदिन करीब दो दर्जन से ज्यादा डायरिया के मरीज बीमार होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। हालांकि अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि डायरिया के मरीजों के इलाज में जितने भी आवश्यक दवा है वह अस्पताल में उपलब्ध है। इसके बावजूद मरीजों को चिकित्सकों के द्वारा डायरिया के मरीजों का इलाज किए जाने के साथ साथ उस से बचाव के भी उपाय बताए जा रहे हैं। हीटवेव के चलते मरीजों का हाल बुरा है। अस्पताल प्रबंधन लगातार मरीजों का इलाज करने में जुटी हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक अभी और दो-चार दिन गर्मी का प्रकोप रहेगा। जिसके चलते चिकित्सकों का कहना है कि जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले बाहर निकलने से पहले भोजन के साथ-साथ उचित मात्रा में पानी पीकर ही घर से बाहर निकले तरल पदार्थ का अत्यधिक सेवन करें।