पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ एनटीपीसी भु-विस्थापित संविदाकार संघ के अध्यक्ष रामपुकार शर्मा उर्फ चिन्ना सिंह सचिव जितेंद्र राणा ने अपने अधिकार की अनदेखी होते देख पत्र के माध्यम से पीएमओ कार्यालय, ऊर्जा मंत्रालय, एनटीपीसी हेड ऑफिस तथा एनटीपीसी बाढ़ को लिखित सूचना दी। उन्होंने कहा कि वर्षों से बाढ़ एनटीपीसी की ओर से भु-विस्थापित संविदाकार का कोई सुद लेने को तैयार नहीं है, जिसे भु-विस्थापित संविदाकारों में आक्रोश की भावना पनप रही है। अपने अधिकार की मांग को लेकर संघ द्वारा कई जगह लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। वहीं उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांग नहीं मानी जाएगी, तो हम लोग आंदोलन करेंगे।