पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के उत्तरवाहिनी गंगा के तट पर स्थित उमानाथ के गंगा घाट पर गुरुवार को चित्र गुप्त पूजा तथा भैयादुज पर्व को लेकर हज़ारों की संख्या में लोग गंगा स्नान को करने आये। बता दें कि पिछले दो दिनों से गंगा के घाटों पर विभिन्न त्योहारों को लेकर अत्यधिक भीड़ देखी जा रही है। कार्तिक स्नान के लिए लोग रोज तो आते ही हैं, लेकिन गंगा जल पात्र में भरकर ले जाने के लिए यहां लोग दूसरे जिले से पहुंचते हैं। चुकि कल नहाये-खाये के दिन से छठ महापर्व की शुरुआत हो जाएगी, जिसको लेकर छठव्रतियाँ भी गंगा जल लेने के लिए यहां दूर-दूर से पहुंची। विदित हो कि कई लोग गंगा जल में ही छठ पर्व का प्रसाद बनाते हैं।