
पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के भदौर थाना क्षेत्र के डभामा गांव के पास नदी में दबंगतापूर्वक मछली पकड़ने के मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। भदौर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मछली पकड़ने वाले नाव को अपने कब्जे में ले लिया, लेकिन मछली चोरी करने वाला पुलिस को आता देख भाग खड़ा हुआ।
हालांकि पुलिस ने मछली चोर की पहचान कर ली है। गांव के ही जुलूम चौहान, पप्पू चौहान, बिंदे चौहान सहित चार लोगों के खिलाफ छापेमारी शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई भी पुलिस के गिरफ्त में नहीं आया है। मामले की लिखित शिकायत जलकर के महामंत्री मनोज साहनी के द्वारा थाने में की गई है। पुलिस लगातार छापेमारी करते हुए बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है। वहीं मनोज साहनी का कहना है कि अब तक करीब 5 लाख से ऊपर की मछली की चोरी कर ली गई है।