पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ अनुमंडल पदाधिकारी आईएएस शुभम कुमार ने बुधवार को मतदाता जागरूकता को लेकर हाई स्कूल खजुरार से अजगरा मध्य विद्यालय तक बाइक रैली का आयोजन किया, जिसका संदेश ये था कि लोकसभा चुनाव में मतदाता निष्पक्ष एवं निर्भय होकर अपना मतदान करें। किसी भी प्रकार के जाति, धर्म तथा प्रलोभन में आकर अपना मतदान न करें। इसी क्रम में उन्होंने जीविका दीदियों के द्वारा बनाई गई रंगोली का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर दर्जनों महिलाओं द्वारा हाथ में मेंहदी से “मतदान मेरा अधिकार है” लिखकर मताधिकार की महत्ता को प्रदर्शित भी किया गया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ने लोगों को बताया कि मतदान अवश्य करें और अपनी सजगता और तत्परता से अपने मताधिकार का प्रयोग करें। साथ ही अपने आसपास के अन्य मतदाताओं को भी इसके लिए जागरूक करें। ताकि आप अपना सही जनप्रतिनिधि चुन सके और लोकतंत्र में गरिमा बनी रह सके। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के द्वारा वोटर आईडी कार्ड नहीं होने की स्थिति में वोट डालने हेतु मतदाता की पहचान के लिए 12 विकल्प दिए गए हैं, जिसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, यू डी आई डी, सर्विस आईडी कार्ड, पोस्टऑफिस तथा बैंक के द्वारा जारी किया गया पासबुक, हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, एनपीआर के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, पेंशन कार्ड, एमपी एमएलए और एमएलसी के लिए जारी ऑफिशियल आइडी कार्ड तथा मनरेगा जॉब कार्ड शामिल हैं। सब लोग अपने अपने बूथों की जानकारी रखें और ये जरूर पता कर लें कि किस बूथ में आपका नाम जुड़ा हुआ है। इस दौरान बाढ़ अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा कई जगहों पर वृक्षारोपण के कार्य भी किए गए। मौके पर पंडारक बीडीओ नीलकमल, सीओ रंजन कुमार बैठा, बीपीआरओ मुकेश कुमार, मोकामा बीडीओ पूजा कुमार, घोसवरी बीडीओ अरविंद कुमार, डीएओ जानकी रमन प्रसाद, मुखिया प्रतिनिधि कुंदन कुमार, पंचायत सचिव प्रियरंजन, सीडीपीओ पंडारक, सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।